एक्सीडेंट हुए व्यक्ति कि, नहीं करी पुलिस ने मदद...

एक्सीडेंट हुए व्यक्ति कि, नहीं करी पुलिस ने मदद...


राजधानी दिल्ली:- शाहदरा फ्लाईओवर


एक्सीडेंट हुवे एक इंसान की नहीं करी दिल्ली पुलिस ने मदद, व्यक्ति पड़ा रहा सड़क के किनारे,, कई बार पुलिस से कहने के बाद भी नहीं करी मदद, पुलिस कर्मी देता रहा आश्वासन, अभी कुछ ही देर में पहुंच रही है एंबुलेंस।



यह वाकया हैं दिल्ली के शाहदरा फ्लाईओवर का जहां एक व्यक्ति एक्सीडेंट होने के बाद सड़क के किनारे पड़ा रहा और खड़ा पुलिस कर्मी जनता को ये आश्वासन देता रहा कि एंबुलेंस आ रही है। आसपास जमा जनता ने पुलिस कर्मी से कई बार कहा इस व्यक्ति की पुलिस की गाड़ी में ही ले जाओ हॉस्पिटल, कही ये मर ने जाए, लेकिन उस पुलिस कर्मी के कान ने जुं ना रेंगी।



तकरीबन 25 से 30 मिनट बाद जब जनता को लगा कि व्यक्ति का काफी खून बह चुका है और टांग के 2 टुकड़े हो चुके हैं तब भीड़ में से ही कुछ लोगो ने रास्ते में जा रही एक गाड़ी रुकवाई और धायल को जीटीबी हॉस्पिटल लेगाए, ठीक गड़ी के पीछे पुलिस कर्मी अपने पुलिस जीप लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। आज दिल्ली पुलिस का एक अमानवीय चेहरा देखने को मिला।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...