प्याज के बढ़ते दामों पर दिल्ली सरकार की राहत।

प्याज के बढ़ते दामों पर दिल्ली सरकार की राहत।


जिततरहसे प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं, वही आम आदमी की हालत पस्त है प्याज खरीदने को लेकर। 


ना आए प्यास से आंखों में आंसू, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक राहत भरा काम दिल्ली निवासियों के लिए किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अंदर प्याज के दर ₹23.90 पैसे प्रति किलो किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया 400 राशन की दुकानों पर बेची जाएगी प्याज, साथ ही दिल्ली सरकार ने 70 मोबाइल वैनो के द्वारा भी प्यास को दिल्लीवासियों तक पहुंचाने का प्रबंध किया।
सरकार ने इस सुविधा के साथ साथ एक कंडीशन भी रही है, एक परिवार को अधिकतम 5 किलो ही दि जाएगी प्याज। केंद्र सरकार से एक लाख किलो प्याज रूज लेंगे। नवरात्रों में प्याज का उपयोग कम होने की वजह से अभी एक लाख किलो ही केंद्र से प्याज लिया जाएगा उसके बाद जरूरत के अनुसार प्याज की मांग होगी।
जब तक प्याज के दाम कम नहीं होता दिल्ली सरकार ने आश्वासन दिया कि प्याज का दर कान रहेगा।
पहले 5 दिन प्याज की क्वालिटी की जांच केंद्र से ही होगी, बाद में दिल्ली सरकार के 2 ऑफिसर नासिक से प्याज की क्वालिटी पर देखरेख रखेगे।


 


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...