आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न


26अक्टूबर 2025

स्थान:- संजय कॉलोनी, गोकुलपुरी, दिल्ली


आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा आज गोकलपुरी स्थित सोसाइटी कार्यालय में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। सभा में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ ईश्वर वंदना से हुआ




इस अवसर पर अमित कुमार शर्मा , IRS, आयकर आयुक्त एवं पूर्व अतिरिक्त आयुक्त (MCD) , एस पी सिंह , राम बिलास शर्मा , राकेश प्रधान आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर अमित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ती है। 

उन्होंने कहा —

“ *थ्रिफ्ट और क्रेडिट सोसाइटी जैसी संस्थाएँ छोटी बचतों को बड़े बदलावों में बदलने की दिशा में कार्य कर रही हैं। आपकी हर छोटी बचत राष्ट्र की पूंजी निर्माण की एक ईंट है*”





उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे विविधता-पूर्ण देश में विकास तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपने प्रयासों को साझा उद्देश्य से जोड़े। इसी भावना को सहकारिता साकार करती है — “साथ मिलकर बढ़ना, साथ मिलकर समृद्ध होना।”प्रधानमंत्री के विज़न “सहकार से समृद्धि” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाएँ आर्थिक राष्ट्रवाद को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने प्रबंधन समिति को पारदर्शिता, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए बधाई दी और कहा — “समाज का विकास केवल अंकों और खातों से नहीं, बल्कि विश्वास, सेवा और सहभागिता से होता है।”



कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों, अतिथियों और प्रबंधन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।

Featured Post

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न 26अक्टूबर 2025 स्थान:- संजय कॉलोनी, गोक...