गन पॉइंट पर बैंक लूटने आए  बदमाश

गन पॉइंट पर बैंक लूटने आए  बदमाश,भीड़ की मदद से पुलिस ने मोके पर धर दबोचे।


मामला दिल्ली के शाहदरा जिले के  फर्श बाजार के सेंट्रल बैंक के अंदर का है यहाँ दो बदमाश हथियारों के साथ बैंक के अंदर  दाखिल होते है,


सब को गन पॉइन्ट पर ले लेते है एक कस्ट्मर से 10,लाख रुपये का बैग छीन कर  भागने लगते है कुछ कदमो की दुरी पर ही  भीड़,व पुलिस कर्मी  एक लुटेरे को पकड़ लेते है, मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस भी सही टाइम पर आई जिस से एक बड़ी बारदात होते होते,बच।


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...