साउथ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

साउथ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 
साउथ दिल्ली पुलिस के नारकोटिक स्कॉट ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लाडो सराये बस स्टैंड एम बी रोड  से तीन बदमाशों को अपनी हिरासत में लिया जिन्न की पहचान 1. मधुसुदन उम्र 27 मकान नंबर 326 गली नंबर 2 कृष्ण कॉलोनी पल्ला फरीदाबाद हरियाणा, 2. आकाश सैनी उम्र 21 हाउस नंबर बी-7 बिलासपुर कैंप मुलाबाद गांव दिल्ली, 3. प्रकाश उम्र 26 निवासी बी 1152 गोविंदपुरी फेस 2 न्यूदिल्ली के रूप में हुई है। 
बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा साथ  2 ज़िंदा कारतूस , एक चोरी की मोटर साइकिल, 15मोबाइल फोन, एक स्कूटी जो अपराध में काम ली जाती थी। हिरासत में ली है। साथ ही इन बदमाशों के ऊपर किक्की के ऊपर 14 मुकदमे , प्रकाश के ऊपर 3 मुकदमे और आकाश के ऊपर 2 मुकदमे दर्ज हैं और तफ्तीश जारी है।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...