साउथ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

साउथ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 
साउथ दिल्ली पुलिस के नारकोटिक स्कॉट ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लाडो सराये बस स्टैंड एम बी रोड  से तीन बदमाशों को अपनी हिरासत में लिया जिन्न की पहचान 1. मधुसुदन उम्र 27 मकान नंबर 326 गली नंबर 2 कृष्ण कॉलोनी पल्ला फरीदाबाद हरियाणा, 2. आकाश सैनी उम्र 21 हाउस नंबर बी-7 बिलासपुर कैंप मुलाबाद गांव दिल्ली, 3. प्रकाश उम्र 26 निवासी बी 1152 गोविंदपुरी फेस 2 न्यूदिल्ली के रूप में हुई है। 
बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा साथ  2 ज़िंदा कारतूस , एक चोरी की मोटर साइकिल, 15मोबाइल फोन, एक स्कूटी जो अपराध में काम ली जाती थी। हिरासत में ली है। साथ ही इन बदमाशों के ऊपर किक्की के ऊपर 14 मुकदमे , प्रकाश के ऊपर 3 मुकदमे और आकाश के ऊपर 2 मुकदमे दर्ज हैं और तफ्तीश जारी है।


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...