कानपुर की सड़क बनती कूड़ा घर

19/09/19 कानपुर तिकोना पार्क लकड़ मंडी की सड़क बनी कूड़ा घर।
जहां देश के प्रधानमंत्री पूरे भारतवर्ष में सफाई अभियान, स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर का नजारा कुछ और ही है।
कानपुर प्रशासन को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं। इस  तस्वीर को देखकर प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आती है। या यूं कहें कि कानपुर प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ताक पर रख, अपनी ही मनमर्जी करना शुरू कर दिया है। हम नहीं सुनेंगे और हम नहीं सुधरेंगे।



Featured Post

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न 26अक्टूबर 2025 स्थान:- संजय कॉलोनी, गोक...