फायरिंग कर मांगी फिरौती

कल रात दिल्ली उत्तर पूर्वी  क्षेत्र नन्द नगरी में फायरिंग की वारदात सामने आई है। साथ ही फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने एक मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ की। मोबाइल की दुकान के मालिक का कहना है कि यह फिरौती का मामला है। क्योंकि उस सरी घटना में अनिल दुजाना गैंग ने मांगी फिरौती का मामला सामने आया है।


Featured Post

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न 26अक्टूबर 2025 स्थान:- संजय कॉलोनी, गोक...