पिक्टिंग के दौरान पुलिस ने किया एक सक्रिय बदमाश को गिरफतार

पिक्टिंग के दौरान पुलिस ने किया एक सक्रिय बदमाश को गिरफतार।
साउथ दिल्ली पुलिस ने रतिया मार्ग पिकिटिंग चकिंग के दौरान एक युवक अपाचे बाईक पर आता देख पुलिस ने रुकने का संकेत दिया जिसके बाद युवक ने भागने की कोशिश पर पुलिस ने युवक को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके बाद युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।
युवक की पहचना अरमान निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी पी पी पुर न्यू दिल्ली के रूप में हुई है।
साथ ही बाईक को भी कब्जे में लिया गया जिसके बाद पता चला बाईक चोरी की है। पूछताछ करने पर पता चला अरमान क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है और वह पहले भी 6 मुकदमों में शामिल है जिसमे फायरिंग , हत्या की कोशिश आदि शामिल हैं


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...