सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह की पत्नी की  गोली लगने से मौत

अपडेट 
*सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह की पत्नी की  गोली लगने से मौत का मामला*


मृतक अनिता के चचेरे भाई राजीव कुमार ने की प्रेस वार्ता में लगाए आरोप...


मेरी चचेरी बहन का विवाह उमेश के साथ 1996 में हुआ था....


बहन अक्सर परिवार के साथ मिलती जुलती रहती थी....


अनीता के बातों से लगता था कि वह अपने पति से खुश नही रहती थी....


IAS उमेश प्रताप के संबंध कई महिलाओं से थे....


IAS उमेश प्रताप सिंह अनिता के साथ मारपीट करते थे....


वह अक्सर कहा करती थी कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है...


हम सब उसको अक्सर समझते थे दोनो बच्चो के भविष्य के लिए सामंजस बना कर रखे...


1 सितंबर को पता चलता है अनीता ने गोली मार ली है...


अनीता को जिस कमरे में गोली लगी थी उस कमरे की सिटकिनी कुछ और ही बयाँ करती है...


अगर अनीता ने सोफे पर उसने खुद को गोली मारी तो सर में चोट कैसे लगी....


अगर सामने से गोली मारी तो पीठ में छोटा सुराख क्यों....


सिर्फ माहौल बनाया गया साजिश रची गई...


मृतका के चचेरे भाई इंस्पेक्टर चिनहट सचिन पर भी गंभीर आरोप लगाए है....


इंस्पेक्टर चिनहट व IAS उमेश एक ही गांव के रहने वाले है....


पुलिस ने उमेश के ऊंची पहुंच के कारण साक्ष्य मिटाए...


मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाया ... तत्काल उमेश की गिरफ्तारी की जाए...


पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए....


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...