ठक ठक गैंग के ठग गिरफतार

16/09/19 ठक ठक गैंग के ठग (बदमाशों) को साउथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने अपनी गिरफ्त में लिया।
एक की पहचान विशाल जिसके पास से 6 स्केचिंग के फोन और 1 एप्पल आई पैड बरामद किया गया, विशाल ठक ठक दूसरे की पहचान जोकि चोरी का मल खरीदने आया था, दिनेश के रूप में हुई है जिसके पास से एक लैपटॉप और एक एप्पल आई पैड बरामद किया गया।
गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने इलाके मे अपनी टीम लगा दि जिसके बाद बतरा हॉस्पिटल के पास एम बी रोड पे पुलिस ने स्कूटी के साथ बदमाश को गिरफ्त में लिया।
विशाल का तकरीबन एक दर्जन चोरी स्नेचिंग आदि में हाथ रहा है। आगे की पूछताछ चल रही है।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...