विदेशी महिला का हैंड बैग प्राप्त कर, चोरों को किया गिरफतार

विदेशी महिला का हैंड बैग लेकर फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफतार।



सोचा था विदेशी है फसने के चांस कम हो जायेगे, जबकि हो गया इसका उलट 2 ही दिन में लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफतार।
वारदात है साउथ दिल्ली जिले के जीके एम ब्लॉक मार्केट की जहां 25/09/19 को तीन युवकों ने एक विदेशी महिला का हैंड बैग झपता, और फरार हो गए।
महिला ब्राजील की निवासी है। महिला पुलिस को शिकायत करी की उसका हैंड बग स्नैच हो गया है जिसमे उसके पैसे, फोन , पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी सामान है।
पुलिस ने महिला का फोन ट्रेस कार 3 स्नैचर को गिरफतार किया है साथ ही विदेशी महिला का सर सामान भी बरामद किया।



स्नाचे करने वाले आरोपियों की पहचान मुन्नवर, विजय और हनी निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफतार कर पूछताछ कार रही है।



Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...