विदेशी महिला का हैंड बैग प्राप्त कर, चोरों को किया गिरफतार

विदेशी महिला का हैंड बैग लेकर फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफतार।



सोचा था विदेशी है फसने के चांस कम हो जायेगे, जबकि हो गया इसका उलट 2 ही दिन में लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफतार।
वारदात है साउथ दिल्ली जिले के जीके एम ब्लॉक मार्केट की जहां 25/09/19 को तीन युवकों ने एक विदेशी महिला का हैंड बैग झपता, और फरार हो गए।
महिला ब्राजील की निवासी है। महिला पुलिस को शिकायत करी की उसका हैंड बग स्नैच हो गया है जिसमे उसके पैसे, फोन , पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी सामान है।
पुलिस ने महिला का फोन ट्रेस कार 3 स्नैचर को गिरफतार किया है साथ ही विदेशी महिला का सर सामान भी बरामद किया।



स्नाचे करने वाले आरोपियों की पहचान मुन्नवर, विजय और हनी निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफतार कर पूछताछ कार रही है।



Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...