3 महीने बाद..11 साल का गुमशुदा बच्चा, पहुंचाया गया परिवार के पास

• साउथ दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत एक 11 साल के बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया।


• बच्चा 08/07/2019 से अपने घर से लापता था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बच्चे से पता कर बच्चे के घर मालवा चंडीगढ़ पहुंचाया।



ऑपरेशन मिलाप के चलते दिल्ली साउथ डिस्टिक पुलिस ने मालावा चंडीगढ़ से खोए एक 11 साल के बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया।


बच्चे की पहचान अमन (नाम बदला) उम्र 11 निवासी उधमपुर मजरा थाना मालवा चंडीगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। बच्चा कस्तूरबा निकेतन लाजपत नगर दिल्ली शेल्टर हाउस में रह रहा था।


पहले बच्चा अपना पता नहीं बता पा रहा था परंतु जब बच्चे ने अपना पता बताया जब दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिस कर्मियों को चंडीगढ़ भेजकर स्थानीय पुलिस की मदद से पता लगाया तो पाया कि बच्चा 08/07/2019 से मलावा चंडीगढ़ से लापता था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके मां बाप वह परिवार को सौंपा।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...