50 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार आरोपियों को, किया दिल्ली से गिरफ्तार

• 50 लाख की लूट को दिया था अंजाम बिहार से भागकर आय थे दिल्ली।


• साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ और बिहार पुलिस ने मिलकर दिया इस मिशन को अंजाम।


• सऊदी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जून के ऊपर अवैध असला व 50 लाख की लूट का इल्जाम है।




साउथ दिल्ली स्पेशलिस्ट ऑफ पुलिस और बिहार पुलिस ने मिलकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों के ऊपर ₹5000000 की लूट का आरोप है। यह दोनों युवक बिहार से फरार थे और दिल्ली में इन दोनों युवकों को बरामद किया गया जिनकी की पहचान 1. मुराद उम्र 32 निवासी गांव नारायण पुर जिला कटिहार बिहार, और 2. मुबारक उम्र 27 निवासी जिला खादुवा कटिहार बिहार के रूप मै हुई है।


बिहार पुलिस को इन दोनों लटके रॉकी तलाश थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि यह दोनों लुटेरे दिल्ली में है जिसके बाद बिहार पुलिस ने साउथ दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ के साथ मिलकर इन दोनों लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...