आग लगने के बाद, फटा गैस सिलेंडर, कई लोगो की जुग्गिया जली

बीते शाम दीपावली के दिन लगभग 7:30 बजे के आसपास दिल्ली के नेब सराय इलाके में झुग्गियों में आग लग गई, आग के कारण 10 से 12 परिवार के कुल 50 से 55 सदस्य बेघर हो गए उनका सारा सामान रुपए पैसे जलकर खाक हो गए, 



बताया जा रहा है कि यह कल शाम 7:30 बजे के आसपास लगी और उसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे जिसके कारण आग विकराल रूप ले लिया और सब कुछ जलकर खाक हो गया सभी लोग मूल रूप से बिहार के बताए जा रहे हैं जो छठ की सामान की खरीदारी कर चुके थे। और आज बिहार जाने वाले थे लेकिन उनका दीपावली के दिन सब कुछ जल गया है और वह बेघर हो गए हैं ।पीड़ितों का  कहना हैं कि उनको सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है साथ ही पीड़ितों का आरोप है कि आग लगने के बाद समय पर फायर और पुलिस नहीं पहुंची जिसके कारण हम लोगों की अधिक क्षति हुई है अगर समय पर फायर की गाड़ी आ जाती तो शायद कुछ बच जाता 


Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...