अयोध्या मामला*  आज पूरी हो सकती है सुनवाई

*अयोध्या मामला* 


आज पूरी हो सकती है सुनवाई, फैसला रखा जा सकता है सुरक्षित


अयोध्या मामले में जिरह का बुधवार को आखिरी दिन


बाबर की ऐतिहासिक गलती सुधारने की जरूरत : हिंदू पक्ष


मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर भी बुधवार को ही सुनवाई हो सकती है


सीजेआई ने बुधवार की सुनवाई के लिए समयसीमा निर्धारित की


 हिंदू पक्षकार की ओर से सीएस वैद्यनाथन 45 मिनट दलीलें देंगे


 उसके बाद एक घंटे सुन्नी वक्फ बोर्ड को मौका मिलेगा


 इसके बाद दोनों पक्षों को 45-45 मिनट मिलेगा


 दोनों पक्ष तय कर लें कि कौन कितना समय लेगा। इसके बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दोनों बात रखेंगे


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...