दिल्ली के सरूप नगर इलाके के अमृत विहार में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या


दिल्ली के सरूप नगर थाना इलाके के अमृत विहार में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या मरने वाला पलंबर का कार्य करता था... हत्या किसने की है अभी साफ नहीं हो पाया है ..फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है...




स्वरूप नगर इलाके में मंगलवार देर रात को बुजुर्ग के सिर और चहरे पर वार कर हत्या का मामला सामने आया है...मृतक की पहचान 65 साल के चरण सिंह के तौर पर हुई है...जानकारी के अनुसार चरण सिंह पेशे से प्लम्बर थे... वह कुछ लोगों के साथ स्वरूप नगर इलाके में रहते थे...बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोस्त से  विवाद हो गया.. इसी दौरान किसी ने सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी... करीब ग्यारह बजे किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी... अमृत विहार में एक घर के अंदर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चरण सिंह घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे और बाकी कमरों का ताला भी खुला था लेकिन जिस बेरहमी से चरण सिंह की हत्या की गई है उसको देखते हुए मामला लूटपाट से ज्यादा आपसी रंजिश का नजर आ रहा है...



परिजन


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन स्वरूप नगर थाना इलाके में अगर घर के अंदर बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से यह कहा जा सकता है कि अब कहीं भी व्यक्ति अपने आप में सेफ नहीं है....


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...