दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र पुलिस को मिली बड़ी कायाबी.. लूट के 39 मोबाइल फोन के साथ लुटेरा गिरफ्तार..

• दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सीलमपुर थाने ने 2 लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया।


• लुटेरों के पास से 39 मंहगे मोबाइल फोन साथ ही एक चोरी कि मोतार्साइकिल बरामद की गई।


• लुटेरे इस वारदात से पहले भी 18 वारदातो में शामिल रहे हैं।



दिल्ली में आएदिन हो रही लूट स्तचानिंग की वारदाते देखने को मिल रही है। जिसके चलते उत्तर पूर्वी क्षेत्र दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कमियाबी हाथ लगी।


बीती रात इश्क़ अली निवासी चौहान बंगर जाफराबाद दिल्ली के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया जिसके बाद, इश्क़ अली ने पुलिस को सूचना दी कि 2 लडको ने उसका मोबाइल फोन स्नैच किया साथ ही इश्क़ अली ने जिस मोटरसाइकिल पर लुटेरे सवार थे उसका नो भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने तलाश कार दोनों स्नैचरों को अपनी हिरासत में लिया। जिसके बाद तलाशी लेने पर युवकों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।



पुलिस के पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि लूट कि वारदात को हमने ही अंजाम दिया था। स्नैचरों की पहचान 1. दिलशाद उम्र 24 निवासी न्यू जाफराबाद दिल्ली और 2. फैजान उम्र 26 निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली के रूप के हुई है।



पूछताछ के बाद दोनों लुटेरों ने बताया कि वह स्नेचिंग और लूट कि वारदातो को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने लुटेरों के घर से 38 मेंगे मोबाइल फोन साथ ही एक चोरी कि मोतारसाइकिल बरामद की है, पूछताछ पर यह भी सामने आया कि ये बदमाश इससे पहले दिलशाद 8 वारदातो में और फैजान 18 वारदातो में शामिल रहा है। पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है पूछताछ करने पर और भी कई वारदातो का खुलासा हो सकता है।


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...