गुप्त सूचना प्राप्त होने पर, सक्रिय लूटेरे/स्नैचर को किया गिरफतार

28/09/19 गुप्त सूचना प्राप्त होने पर, सक्रिय लूटेरे/स्नैचर को किया गिरफतार


यूपी बॉर्डर से सटे होने के कारण दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां तेज पाई जटी है। अपराधियो को बॉर्डर होने का बेनिफिट मिलता रहा है।


बाईक पर सवार दो व्यक्ति अंकुर विहार लोनी से खजूरी खास चौक पर आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत दिया जिसके बाद उन्होंने भागना चाहा पर पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया।


दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र खजूरी खास पुलिस पेट्रोलिंग के समय पुलिस ने ट्रैप लगाया जिकसे बाद पुलिस ने दो सक्रिय व्यक्तियो को गिरफतार किया। इनके पास से 6 सोने कि चैन, एक लोडेड पिस्टल, तीन ज़िंदा कारतूस, और एक मोटारसाइकिल बरामद हुई है। जिसके बाद 1 लूट और 4 स्नेचिंग के मामलो का खुलासा हुआ।


लोटेरो की पहचान 1. नज़िम उम्र 32 निवासी नसबंदी कॉलोनी अल्वी नगर लोनी गाजियाबाद, 2. अकरम उम्र 51 निवासी गांव नौगनवान शहजाद नगर जिला रामपुर के रूप में हुई है।


 


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...