हिमाचल प्रदेश से इंटरव्यू देने आए युवक के लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

• साउथ दिल्ली पुलिस ने 3 स्नैचर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।


• हिमाचल प्रदेश से दिल्ली इंटरव्यू देने आए युवक का मोबाइल स्नैच कर फरार हुए थे लुटेरे।


• लुटेरों की पहचान बताने के बाद 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की पहचान की गई जिसके बाद 3 को गिरफ्त में लिया।


साउथ दिल्ली लोधी कॉलोनी पुलिस ने तीन स्नैचरों लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया है। हिमाचल प्रदेश से दिल्ली इंटरव्यू देने आए भानु भरद्वाज निवासी धर्म भरा नाथ मंडी हिमाचल प्रदेश के साथ तीन युवकों ने मोबाइल लूट को अंजाम दिया था।


भानु ने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन लोधी कॉलोनी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने फायर कर 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की पड़ताल करी। पीड़ित ने जिस जहां की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया।


जिन्न की पहचान 1. इस्लाम नौशाद अली उम्र 19 निवासी कोटा मोहल्ला बस्ती हजरत निजामुद्दीन दिल्ली 2. सैफी अली उम्र 20 निवासी उमेश नगर बस्ती हजरत निजामुद्दीन दिल्ली और 3. इमरान उम्र 20 निवासी नल वाली मस्जिद बस्ती हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के रूप में हुई है साथ ही पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लिया, और पुलिस की पूछताछ जारी है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...