शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत आज शाम तकरीबन 8 बजे के आस पास स्विंग ट्रस्ट में झोला टूटा

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत आज शाम तकरीबन 8 बजे के आस पास स्विंग ट्रस्ट में झोला टूट गया जिससे लोगो को चोट आई परंतुबेक बड़ा हादसा टला। 



झूला मैनुअल था जिसके चलके जियादा लोगो को चोट नहीं आई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो देखा यह झूला स्विंग ट्रस्ट ने यह लगवाया है। झूले पर झूल ट्रस्ट के बच्चे और अध्यापक थे, हादसा होने के पश्चात 14 लोगो को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 


सभी लोग खतरे से बाहर हैं परन्तु पुलिस ने ट्रस्ट के ऊपर कारवाही करी, क्योंकि ट्रस्ट ने ऐसा कोई सम्मेलन करने की पुलिस से परमीशन नहीं ली। एक तरह से अवैध तौर पर ये झूला चलित था। झूला स्थल पर कोई भी बाहर का व्यक्ति मौजूद नहीं था ये सिर्फ ट्रस्ट वाली के लिए था।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...