_शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने जारी की गाइडलाइन_

*_शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने जारी की गाइडलाइन_*


*_पुलिस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को किया गया निर्देशित_*


_कानपुर-निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पक्षपात रहित मतदान सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है जिसके लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं जैसे कि बूथ पर शस्त्र ले जाना मना है साथ ही मोबाइल बूथ के अंदर नही जायेगा यदि कोई मोबाइल लेकर आ गया है तो अपना मोबाइल बन्द करके ही अंदर ले जाये पोलिंग एजेंट को मोबाइल बूथ के अंदर नही ले कर आना है पोलिंग पार्टियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी गोविंद नगर उप निर्वाचन क्षेत्र के 8 किलोमीटर तक की समस्त शराब की दुकानें 48 घण्टे तक के लिए बंद रहेगी जो आज 6:00 बजे से बन्द रहेगी_


_यहां निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त,एसएसपी अनन्त देव ने पुलिस अधिकारियों सिपाहियों को पुलिस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस लाइन के मैदान में व्यक्त किये जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी व पुलिस सिपाहियों को पक्षपात न करते हुए निष्पक्ष मतदान कराना है इसके लिए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे उन्होंने कहा कि ईवीएम व वी०वी० पैड के खराब होने की शिकायत चुनाव कन्ट्रोल रूम नम्बर 0512-2650100 करे उन्होंने पुलिस अधिकारियों सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी को मतदान बूथ के अंदर मोबाइल नही ले जाना है यदि कोई लेकर आ जाये तो उसका मोबाइल बन्द कराके ही उसे बूथ के अंदर जाने दे_


_बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव, एसपी दक्षिण, एसपी पूर्वी ,एसपी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे_


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...