बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ..या बेटी पैदा होते ही रोड पर फेंक कर भाग जाओ

बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ..या बेटी पैदा होते ही रोड पर फेंक कर भाग जाओ !! 


ऐसा ही कुछ देखने को मिला नरेला राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल में भर्ती दो से तीन दिन की मासूम बच्ची  को देखकर । 



रोड पर मासूम बच्ची को जब कुछ कुत्ते इकट्ठा होकर खींच रहे थे । 


तभी एक राहगीर ने बच्चों को जानवरों से बचाया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी । 


फिलहाल मासूम बच्ची अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालात नाजुक है । 


कलयुगी मां - बाप बेटी होने की वजह से रोड पर ही छोड़ गए ।


इंसानियत को झकझोर देने वाला ए मामला देखने को मिला ,जब अपनी ही मासूम बेटी को रोड पर छोड़कर फरार हुए उसके ही कलयुगी मां - बाप । 


 


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...