दिल्ली नॉर्थईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी डिस्ट्रीक पार्क में नंदनगरी क्रिकेट लीग द्वारा मैच का आयोजन किया......मैच का शुभारम्भ दिल्ली पुलिस ईस्टर्न रेंज जोइंट सीपी   आलोक कुमार व उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त बीपी सूर्या और स्थानीय निगम पार्षद रिंकू द्वारा किया गया....मैच 23 नवम्वर से 30 नवम्बर तक चलेंगे....



पहला मैच उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस की टीम व अमन कमेटी टीम के साथ खेला गया..... इसके तत्पश्चात आठ लोकल टीम लीगल मैच खेले जाययेंगे..... जिसका समापन 30 नवंबर को होगा....इस मौके पर जोइंट सीपी इस्टर्न रैंज आलोक कुमार ने कहा कि क्रिकेट मैच का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि जागृत करना..... पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनाना... युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकना और संप्रदायिक सदभाव को बढ़ावा देने हेतु इन मैचों का आयोजन किया जा रहा है...



आलोक कुमार—जइंट सीपी इस्टर्न रैंज


वी.पी. सूर्या –जिला पुलिस उपायुक्त उ.पूर्वी जिला


इन तस्वीरों में आप देख रहे है कि  जोइंट सीपी मैंच शुरु होने पूर्व सबी खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे है.....इसके साथ टॉस उछाला और बेटिंग अमन कमेटी और फील्डिंग दिल्ली पुलिस को मिली.....अब इन तस्वीरों को देखिए.......जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस अधिकारी जनता और पुलिस के बीच सही समन्वय बनाने के लिए जनता के साथ मैच खेल रहे है.....मैच का शुभारम्भ डोइन्ट सीपी द्वारा बेटिंग के साथ की गई....हर बॉल पर निशाना मारते ये जॉइन्ट सीपी आलोक कुमार है....जो इस मैच के आयोजन से काफी खुश है....इस मैच के लिए अमन कमेटी ने क्या कहा सुनिए..



बाइट


अमन कमेटी टीम एम्पायर


स्थानीय आरडब्लूए अध्यक्ष


जिस तरह इस मैच में पुलिस और जनता को उत्साह देखने को मिला उससे साफ जाहिर है कि ये मैच अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में कारगर साबित होंगे....


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...