कानपुर ब्रेकिंग। फिर जमीनी विवाद में फंसे एसओ चौबेपुर

कानपुर ब्रेकिंग।



फिर जमीनी विवाद में फंसे एसओ चौबेपुर।


चौबेपुर एसओ की प्रताड़ना से ऊबकर किसान की पत्नी ने लगाई फांसी।


पुलिस ने किसान को एक झूठी गवाही देने के आरोप में दबिश देकर घर से उठाया था।


पति की गिरफ्तारी होने के डर से घबराई पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान।


दस साल पहले गांव की ही  जमीन के बैनामे में किसान ने दी थी गवाही।


एसओ राकेश मौर्या ने की थी एक लाख रुपये की मांग।


रोजाना पैसे की मांग और पति जेल भेजने की धमकी से ऊब चुकी थी महिला।



पहले भी गंभीर आरोपो में घिरे रहे हैं एसओ राकेश मौर्या।


एक मंत्री का रिश्तेदार बताकर रौब गांठते हैं एसओ चौबेपुर।


तत्कालीन एसएसपी ने निलम्बन कर तोड़ा था एसओ राकेश मौर्या का घमंड।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...