श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सीसामऊ व आर ए एफ  के जवानों व थाना सीसामऊ  के फोर्स के साथ फ्लैग मार्च आरंभ

कानपुर ब्रेकिंग    श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सीसामऊ व आर ए एफ  के जवानों व थाना सीसामऊ  के फोर्स के साथ फ्लैग मार्च आरंभ किया गया जो थाना सीसामऊ से गुलाम अली का हाता, टेनरी तिराहा, जीवन लाल का हाता, आनंद बाग चौराहा, गांधी चौक, प्रेम नगर चौराहा, वन खंडेश्वर मंदिर होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, पी रोड होते  हुए लेनिन पार्क चौराहे से भदौरिया चौराहा व द्वारकापुरी बाजार से जीटी रोड  व जरीब चौकी चौराहा से होते हुए हाता नूर मोहम्मद, शराब मिल का हाता, भैंसा गोदाम होते हुए गेट नंबर 3 चौकी सफीगंज होते हुए टेनरी कंपाउंड से कालपी रोड से थाना सीसामऊ पर समाप्त हुआ फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से वार्ता की गई व उनको आने वाले माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करने व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया(रिपोर्टर शादाब हसन )


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...