पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर होती थी लड़ाई, पति ने की पत्नी की हत्या

• पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या।


• छोटी-छोटी रोजमर्रा की बातों पर होती थी लड़ाई।


• पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को किया पुलिस के हवाले।



साउथ दिल्ली क्षेत्र के मालवीय नगर में एक वारदात सामने आई है जहां पर पति ने अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी।


हत्या करने के बाद पति ने अपने आप को पुलिस के हवाले करा और पुलिस को बताया की छोटी-छोटी बातों पर मेरी पत्नी से लड़ाई हुआ करती थी जिससे परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी।


पुलिस ने पति को अपनी गिरफ्त में लिया अजी की पहचान सुमित मोंगिया उम्र 38 निवासी खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर के रूप में हुई है। पत्नी दीपा उम्र 31। दोनों की शादी 23/11/2009 को हुई थी, साथ ही इनके दो बच्चे भी हैं।


सुमित खिड़कियों में शीशे लगाने का काम किया करता था सुमित जिस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर रहता था उसी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर उसके मां-बाप ही रहा करते थे। सुमित ने अपनी पत्नी की हत्या कर घर को बंद करके थाने पहुंचकर इकरार ए जुर्म किया जिसके बाद पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।


Featured Post

पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को लेकर रक्षा मंत्री से पप्पू यादव की मुलाकात

 बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् ...