15 लाख की डकैती को अंजाम देने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में

• अपने ही साथी के साथ मिल कर बनाया था डकैती का प्लान।


• बंदूक की नोक पर लूट कि वारदात को दिया था अंजाम।


• लूट के 8 लाख रुपए , एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टे सहित 4 सिंड कारतूस बरामद।



वारदात 22/11/19 दिन 12:30 की है। जब मनोज नाम के एक शक्स ने अपने साथ 15 लाख लूट कि शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोगो ने पहले उससे पीटा जिसके बाद बंदूक की नोक पर उससे 15 लाख की लूट कि, यह घटना सिलाई सेंटर ब्लॉक 10 गीता कॉलोनी दिल्ली की है।


पीड़ित ने बताया कि वह स्पार्की फर्म में काम करता है जो गांधी नगर दिल्ली में है। पुलिस को सूचना प्राप्ति के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिख पूछताछ शुरू की जिसके चलते पुलिस ने स्पार्की फर्म में काम करने वाले 150 कर्मियों से पूछताछ की गई, और सबका आने जाने का समय और सारे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।


पुलिस ने ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट कि मदद से 3900 मोटार्साइकिल का पता लगता साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इन्वेस्टिगेशन शुरू की जिसके बाद पुलिस ने 3 व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ कि, जिसके बाद तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वह स्पार्की फर्म में काम करते थे, और पूरी जानकारी प्राप्ति के बाद लूट कि वारदात को अंजाम दिया।


आरोपियों कि पहचान 1. शुभम जैन उम्र 24 निवासी अशोक नगर दिल्ली जो की स्पर्की फर्म में काम करता था और पहले भी धोखा धड़ी के मामलों में शामिल रहा है। 2. शिवम् उम्र 29 निवासी बलवीर नगर शाहदरा दिल्ली जिसने सारी जानकारी प्राप्त कर लूट कि सारी रणनीति बनाई थी यह पहले भी वाहन चोरी के मामले में शामिल रहा है। 3. रवि कुमार उम्र 32 निवासी हंसी रोड करनाल हरियाणा जो की प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था, के रूप में हुई है।


पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूट की 8 लाख की नकदी, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, हेलमेट, जूते व कपड़े बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ जारी की जिससे बाकी बची नकदी का पता किया जा सके।


 


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...