दिल्ली के एक अनाज मंडी  में लगी भीषड आग

*दिल्ली*


बड़ी ब्रेकिंग- दिल्ली के एक अनाज मंडी  में लगी भीषड आग 32 लोगों की मौत रेक्सू ऑपरेशन जारी


दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर


अब तल 40 लोगो को बचाया जा चुका है


घटना सुबह 5 बजे की है जहां एक तीन मंजिला बेकरी है...!


यहां तीन सटी हुई अलग-अलग बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी...!


इलाके काफी तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी...!


आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है...!


*अब तक 43लोगो की मौत।*


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...