*उन्नाव* मुख्यमंत्री आयेंगे तब होगा बिटिया का अंतिम संस्कार, परिवार वाले अड़े

*उन्नाव*


मुख्यमंत्री आयेंगे तब होगा बिटिया का अंतिम संस्कार, परिवार वाले अड़े...!


बहन ने मांगी सरकारी नौकरी: मंत्री ने दुबारा गांव पहुंचकर दिया 25 लाख का चेक...!


उन्नाव के जाटनखेड़ा गांव में कल रात से बिटिया का शव रखा हुआ है, परिवार के लोगों की मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आयेंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अधिकारी समझाने में जुटें हुए हैं परिवार के लोगों से कहा जा रहा है कि सरकार उनके साथ है पहले बिटिया का अंतिम संस्कार करें फिर और जो बात हो वह भी उनकी सुनी जाएगी...!


प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल देर शाम दुबारा गांव पहुंचकर मृतका के पिता को सरकार की ओर से 25 लाख का चेक सौंपा। डीएम ने कहा है कि जल्द ही परिवार को घर उपलब्ध कराया जाएगा...!


मृतका की बहन का कहना है कि मेरी बहन की बैंक में नौकरी लग गई थी और वह एक-दो दिन में ही ड्युटी ज्वाइन करने वाली थी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, मुझे मुख्यमंत्री को अपनी बात कहनी है, वे यहां आएं तभी शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा...!


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...