दिल्ली उत्तरपूर्वी क्षेत्र से पुलिस ने 2 लुटेरों को किया गिरफतार

• दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र पुलिस ने दो लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया।


• लुटेरों के पास से लूट का मोबाइल व ₹2000 नकदी भी बरामद की गई।



07/12/2019 पीड़ित ने शिकायत दर्ज की कि उसके साथ गली नंबर 7 रामलीला मैदान गौतमपुरी में लूट की वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया, कोई नुकीली चीज उसकी कमर पर रखकर उससे उसका मोबाइल वापस लूट लिया गया।


सूचना प्राप्ति के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसके बाद आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसके बाद दोनों युवकों की पहचान की गई जो पहले भी इन गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पहचान के बाद धरमपुरा रेड लाइट सीलमपुर से दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और चोरी का फोन और 2000 लूट कि नकदी बरामद की।


लुटेरों की पहचान फैसला उम्र 20 निवासी जुग्गी न्यू सीलमपुर दिल्ली और अमन उम्र 19 निवासी जुग्गी न्यू सीलमपुर दिल्ली के रूप मै हुई है। पूछताछ जारी है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...