एन पी आर की आड़ में एनआरसी लाने की कोशिश कर रही भाजपा सरकार: कांग्रेस 

एन पी आर की आड़ में एनआरसी लाने की कोशिश कर रही भाजपा सरकार: कांग्रेस


नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को बीजपी सरकार पर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की आड़ में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर को लाने का आरोप लगाया और दावा किया कि एनआरसी से एनआरसी के लिए प्री-टेस्ट फॉर्म में पूछे जाने वाले प्रश्न पूछे जाएंगे कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि अगर वह एनपीआर को एनआरसी के साथ जोड़ने की कोशिश करती है तो उसकी पार्टी सरकार का विरोध करेगी और आरोप लगाया कि यह नागरिकों के निजता के अधिकार का उल्लंघन करती है।


 उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार एनपीआर को एनपीआर की आड़ में लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार समाज का ध्रुवीकरण करना चाहती है," उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि एनपीआर के प्री-टेस्ट प्रश्नावली में पूछे गए सवालों की कवायद जरूरी नहीं है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...