LUCKNOW जेल का निरीक्षण, दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

ACS HOME/JAIL ने किया LUCKNOW जेल का निरीक्षण दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश 


1–जेल के भवन व सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज handover नहीं हुआ हैं । Detailed प्रस्ताव व कार्यवाही शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाय। 
2- जेल में CCTV upgrade कर कैमरा की संख्या 200 तक करायी जाय , प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में प्रस्तुत हो । 
3- जेल के चिकित्सालय में डिजिटल XRAY व ULTRASOUND की व्यवस्था हेतु बजट प्राप्त कर क्रय की कार्यवाही 15 दिन के भीतर की जाय   । 
4- जेल में स्टाफ़ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाय । 


5 जेल में महिला क़ैदियों की individual शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय । 


6- जेल के कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत गोसाईंगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाय ।


7- जेल में मज़दूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव ज़िलाधिकारी द्वारा 10 दिन में भेजा जाय । 


8- जेल में vedio confrencing की व्यवस्था को निस्तरित किया जाय। 


9- जेल में STP की व्यवस्था हेतु ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक expert से study करकर प्रस्ताव प्रदान करें। 


10 - जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय । खेल सामग्री की व्यवस्था की जाय । 


11-CCTV की FEED  60 दिन सुरक्षित रखी जाय । 


12- मुलाक़ाती की व्यवस्था online हैं। DG JAIL online व्यवस्था हेतु समस्त जेल का विवरण 10/12/2019 तक उपलब्ध करायें। 


13- आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल हो गया हैं। DG JAIL 10/12/2019 तक आख्या उपलब्ध करायें। 


14- sr. Jail supt. को किसी भी स्टाफ़ की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है । 


15- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जेल की व्यवस्था चुस्त है एवं coordination बेहतर है । 


16- जेल के अंदर illegal mobile की सुविधा नहीं है यह ensure किया जाय।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...