*प्रशासन की चौकसी से शहर में अमन चैन -   - ] लखनऊ सचिवालय:*

: *प्रशासन की चौकसी से शहर में अमन चैन -   - ] लखनऊ सचिवालय:*


*एयरटेल कंपनी नहीं मानती सरकारी आदेश कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में पिछली रात 9:00 बजे से लेकर आज रात 9:00 बजे तक बीएसएनल सहित सभी मोबाइल कंपनियों को इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन एयरटेल कंपनी ने आदेश को ताक पर रखते हुए दोपहर में 2:00 बजे के बाद ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी और धड़ल्ले से उपभोक्ता एयरटेल कंपनी के यूजर्स नेट का इस्तेमाल कर रहे हैं*
*जहां एक और जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन शहर में संदिग्ध स्थानों पर भारी मात्रा में फोर्स की व्यवस्था की है और अफवाह ना फैले इसके लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म बंद करने के लिए उत्तर प्रदेश की 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए थे लेकिन एयरटेल कंपनी की मनमानी की वजह से एयरटेल यूजर्स लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं क्या सरकार एयरटेल कंपनी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी*


Featured Post

30 नवंबर को रामलीला मैदान में होने वाली भीम रैली में ज़्यादा भीड़ होने के कारण अनुमति रद्द

नई दिल्ली, 25 नवंबर, 2025 30 नवंबर को रामलीला मैदान में होने वाली भीम रैली में ज़्यादा भीड़ होने के कारण अनुमति रद्द डॉ उदित राज, पूर्व सांस...