यूपी सरकार अयोध्या में अवध-मिथिला समिट का करेगी आयोजन

लखनऊ


  यूपी सरकार अयोध्या में अवध-मिथिला समिट का करेगी आयोजन।


14 व 15 दिसंबर को होगा समिट।


 अयोध्या के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक तथ्यों के सहारे रामनगरी के विकास का खींचा जाएगा खाका।


 समिट में श्रीलंका, नेपाल के विशेषज्ञ होंगे शामिल।


बिहार के उपमुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री भी पहुचेंगे।


 संस्कृति विभाग के अधीन होगा अवध-मिथिला समिट।


 14 को विधानसभा अध्यक्ष करेंगे समिट का उदघाटन।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे मौजूद।


Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...