दिल्ली:- उत्तरपूर्वी क्षेत्र नन्द नगरी से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद, शराब तस्कर गिरफ्तार


दिल्ली उत्तरपूर्वी क्षेत्र अशोक नगर थाना नन्द नगरी के अन्तर्गत पुलिस ने भारी माता में अवैध शराब व तस्कर अपनी हिरासत में लिया है।



उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। अवैध शराब तो जैसे छोटी बात है इलाक़े के लोगो ने बताया कि अब तो नशे के आदि लोग स्मैक का भी नशा कर रहे हैं। और स्मैक खुले आम पार्क में बेच के लोग अपना कारोबार चला रहे हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति ने खुले आम बिक रही स्मैक का वीडियो भी उतार को आपके साथ हम साझा कर रहे हैं।


पुलिस का भी कहना है नशे को रुकने के लिए जनता का साथ भी बहुत एहम भूमिका निभाता है।


पुलिस को 18/01/2020 सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब भारी मात्रा में नन्द नगरी इलाके के सी ब्लॉक के एक पार्क में रखे हुवे हैं। जिसके साथ ही ये सूचना प्राप्त हुई यह शराब सप्लाई व बेचने के लिए रखी गई है। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहिची और c-3 नन्द नगरी पार्क से पुलिस ने 57 कार्टून (3234 क्वार्टर) अवैध  शराब बरामद की साथ ही शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया, जिसकी पहचान हरिओम (रिंकू) उम्र 22 निवासी गली नंबर 18 अशोक नगर दिल्ली के रूप मै हुई है। 


यह अवैध देसी शराब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में बिकने के लिए थी जिसके बावजूद इससे दिल्ली में लाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को हिरासत में ले कर कानूनी कारवाही शुरू कर दी है।


पूछताछ पर शराब तस्कर ने बताया कि वो लगातार हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली लाकर बेचता है इसकी डिमांड दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में है साथ है लोनी बॉर्डर गाजियाबाद पर भी।


तस्कर ने बताया कि पहले वह नौरी भी करता था परन्तु काम समय में ज़ियदा पैसे कमाने के लिए या शराब का गैरकानूनी काम करता है। 


 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...