कुछ पैसों की लालच में एक 13 साल के बच्चे और उसकी मां को उतारा मौत के घाट

अपने दिल की राज और अपने परिवार की चीजें किसी अपने जान पहचान वाले को बताना पड़ सकता है भारी। नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक दिल्ली में हुई एक ऐसी ही वारदात इस चीज को दर्शाती है की कैसे कुछ पैसों की लालच के चलते एक महिला और उसके पति ने एक 13 साल के बच्चे और उसकी मां की हत्या कर दी।



जहांगीर पूरी थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है जिसमें से 1 महिलाएं है।


21 जनवरी 2020 पुलिस को सूचना प्राप्त होती है की के ब्लॉक जहांगीरपुरी दिल्ली में घर के अंदर एक 12 , 13 साल का बच्चा मृतक पाया गया है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचती है तो एक 13 साल का बच्चा जिसकी गर्दन चाकू से काट दी गई थी और पूरे फर्श पर खून खून था जिसके बाद पुलिस तफ्तीश करती है और घर के दूसरे कमरे के दरवाजे को तोड़कर उसकी पड़ताल करती है जहां पर पुलिस को एक महिला की डेड बॉडी मिलती है जिस पर पीछे से चाकू से कई वार किए गए थे। 


मृतक बच्चे की पहचान हर्षित उम्र 13 निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में हुई है वहीं महिला की पहचान पूजा उम्र 35 निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।


पुलिस की क्राइम टीम ने दोनों लाशों को अस्पताल पर जाकर आगे की कार्रवाई शुरू करवाई जिसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू करें और जांच में तमाम सीसीटीवी कैमरे व टेक्निकल मदद से पता करने का प्रयास किया, घर की छानबीन में पुलिस ने पाया कि कुछ घर से गहने व पैसे गायब थे। 


पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को जाना व सर्विलांस एस और टेक्निकल इक्विपमेंट्स की मदद से दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की मृतक पूजा ने बताया था कि उसने कोई प्रॉपर्टी खरीदी है जिसे सुनने के बाद आरोपियों के मन में लालसा आई और उन्होंने कुछ ऐसे और ज्वेलरी को चोरी करने की मंशा से एक 13 साल के बच्चे और उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया।


आरोपियों की पहचान मीनाक्षी और उसका पति प्रदीप उम्र 26 निवासी रोहिताश नगर रोहतक के रूप में हुई है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। पूजा के साथ आखिरी समय मीनाक्षी को ही देखा गया था जिसके शक के चलते पुलिस ने पोस्टर शुरू करें और मीनाक्षी और उसके पति प्रदीप ने यह कबूल किया यह दोनों हत्या उन्होंने पैसों की वजह से की है। आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस दोनों आरोपियों के साथ कर रही है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...