शारजिल इमाम को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया जहानाबाद बिहार से गिरफ्तार, सीएए और एनआरसी के विरोध में दिए थे विवादित बयान


* शरजिल इमाम को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शाहानाबाद बिहार थाना काको से किया गिरफ्तार।



असम को भारत से अलग करने की बात करी थी शरजिल  इमाम ने अपने भाषण में। दिल्ली के साइन बाग और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विवादित भाषण दिए थे शरजील इमाम ने, पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एवं देशद्रोह के आरोप लगाते हुए इमाम को हिरासत में लिया है।


 


शारजिल इमाम ने पहले मीडिया से भी बात की थी जिस पर इमाम ने कहा था कि उसने कोई भी देश विरोधी बात नहीं की है बल्कि उसकी बात को घुमा कर पेश किया जा रहा है, यही बात इमाम की मां कह रही है।


 


सूत्रों के हवाले से पता चला है की शरजील इमाम ने खुद को पुलिस के हवाले किया है परंतु वहीं पुलिस का कहना है की शरजील इमाम का कोई आत्मसमर्पण नहीं है अगर आत्मसमर्पण होता तो कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जाता वह मान्य होता है। 


 


पुलिस इमाम के साथियों को भी ढूंढ रही है जिन्होंने भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत देश विरोध में नारे व बात की है। उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। 


 


सीएए और एनआरसी को लेकर देश में चल रहे तमाम प्रदर्शनों में दिल्ली का शाइन बाग प्रदर्शन बहुत तूल पकड़ता जा रहा है वहीं सरकार के अनुसार जो असामाजिक तत्व है उन्हें सरकार तुरंत गिरफ्तार कर रही है ऐसे में इमाम के भड़काऊ भाषण सरकार को देशद्रोह गतिविधियों में लग रहा है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने इमाम को अपनी हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।


शरजील इमाम के संदर्भ में सरकार व बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी अपने-अपने बयान दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने कुछ टाइम मांगा है और कहां है कि कुछ समय के अंदर इमाम से पूछताछ कर किसी ने किसी नतीजे पर पुलिस जरूर पहुंचेगी। जिसके बाद पुलिस जानकारी साझा करेगी।


 


 


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...