दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा, दिल्ली में चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस की निगाहें तेज

* दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा अपनी हिरासत में लिया साथ ही ,2 गाड़ियों को भी सीज किया व तीन शराब तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में।



* दिल्ली में विधानसभा चुनाव के माहौल के चलते दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा अपनी हिरासत में लिया है 360 कार्टन अवैध शराब जिसमें 11000 से अधिक अवैध शराब की बोतलें पुलिस ने अपनी हिरासत में ली है।


* आने वाले समय में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते पुलिस भी अवैध गतिविधियों पर आंखें लगाई बैठी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्टार वन टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के जरोड़ा कालान नजफगढ़ में एक बड़ा अवैध शराब का जखीरा आया है जिसके बाद पुलिस ने 300 कार्टन शराब नजफगढ़ से और 60 कार्टन चंदन पार्क सिरासपुर दिल्ली से बरामद की।


* पुलिस ने तीन गाड़ियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है एक गाड़ी हरियाणा की नंबर प्लेट के साथ बोलेरो जिसके अंदर 255 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है वह चालक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया जिसकी पहचान दीपक उम्र 28 के रूप में हुई है। दूसरी गाड़ी दिल्ली के नंबर शेव्रले अवेओ है जिसके अंदर से पुलिस ने शराब की पेटियां वह गाड़ी चालक व उसके साथी को हिरासत में लिया जिनकी पहचान सागर उम्र 29 और हिमांशु उम्र 20 के रूप में हुई है।


पुलिस इन अवैध शराब तस्करों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है साथ ही आने वाले चुनाव के चलते इस तरह की अवैध शराब तस्करी व आदि गतिविधियों पर अपनी तेज नजर बनाए हुए हैं। 


 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...