पुलिस विभाग में राम सिंह ने बनाई अलग पहचान।

सनिगवां इंचार्ज रामसिंह से समाचार पत्र के संपादक की बातचीत।


उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में राम सिंह ने बनाई अलग पहचान।


* क्षेत्र में अमन और शांति के लिए अपराधियों पर नजर ।
*नाम से ज्यादा काम को वरीयता देना ।
*पुलिस हो गई सख्त अपराधी हो गए पस्त।
*पुलिस की सर्विस, जिम्मेदारी का कार्य।



कानपुर। वर्तमान समय में आज यहां हर इंसान काम से  ज्यादा नाम और पैसे कमाने की दौड़ में शामिल है । 
वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो नाम और पैसों को महत्व न देते हुए अपने कार्यों पर पूरा ध्यान देते हैं। पुलिस विभाग में कार्यरत राम सिंह संगिनवा चौकी प्रभारी थाना चकेरी ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने  थोड़े समय के कार्यकाल में तमाम ऐसे कार्यों को अंजाम किया जिससे प्रभारी रामसिंह की सराहना की गई है। 
थाना चकेरी के सनिंगवा चौकी प्रभारी रामसिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र के संपादक अतहर हुसैन  ने उनके विषय में जानकारी चाही। कुछ विशेष बातें पूछी जिसके  प्रमुख अंश इस प्रकार है।


 प्रश्न -चौकी प्रभारी जी आप कहां के रहने वाले हैं?
उत्तर- मैं इलाहाबाद शहर का मूल निवासी हूं।


 प्रश्न- आप किस  बैच के हैं?
 उत्तर -मैं 2013 बैच का हूं।
 
 प्रश्न -पहली पोस्टिंग कहां थी और कहां कहां रहे? 
 उत्तर -मेरी पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई और मैं विभिन्न थाने की चौकियों में रहा ।जैसे रायपुरवा ,रेल बाजार ,कोतवाली ,अब मैं सनिगवां चौकी प्रभारी हूं ।
 
प्रश्न - जब आपके पास कोई पीड़ित आता है पहली प्राथमिकता क्या होती है ?
 उत्तर- उसकी बात को गंभीरता से सुनना और उसकी समस्या का समाधान करना ।
 
 प्रश्न -आपको पुलिस विभाग में आने की प्रेरणा कहां से मिली ?
उत्तर -मेरी बचपन से रुचि पुलिस विभाग ज्वाइन करने की थी ।मैंने अप्लाई किया और मेरा सिलेक्शन हो गया। जनता की सेवा करने का मौका मिला जो मैं कर रहा हूं ।


प्रश्न -चौकी प्रभारी जी आपका मीडिया से कैसा तालमेल रहता है ?
उत्तर -हमारा मीडिया से तालमेल अच्छा रहता है किंतु तकलीफ तब होती है जब मीडिया के लोग बिना वेरिफिकेशन के लिख देते हैं या कमेंट करते हैं। 


प्रश्न -आप एंटी करप्शन करप्शन इंडिया समाचार पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?
 उत्तर- मैं समाचार पत्र के माध्यम से जनता से यही कहना चाहता हूं कि आप पुलिस पर भरोसा रखें और निडर होकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएं और सहयोग करें ताकि शहर में अमन चैन शांति कायम हो सके, आपका सहयोग ही हमारी बुनियाद है। गणतंत्र दिवस का पर्व आप सभी आप सभी हंसी खुशी से मनाएं। जय हिंद


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...