सरजील इमाम के खिलाफ प्रदर्शन, सरजील इमाम का फूंका गया पुतला

कानपुर:-
देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे प्रदर्शन में देश के अनेक राज्यों में अलग-अलग तरह की बयानबाजी हुई है। वहीं  सरजील इमाम के बयानों को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 



कई मीडिया चैनलों ने व बीजेपी के कई नेताओं ने सरजील इमाम को देशद्रोही करार दिया है और यह भी कहा है कि सरजील इमाम ने देश के बटवेयर करवाने की बात की है।


एक मीडिया चैनल ने इमाम से फोन पर बात भी की बातचीत के दौरान इमाम ने बताया कि उसके बयान को अलग ढंग से पेश किया जा रहा है। सरजील इमाम की मा ने कहा कि बीजेपी के लोग उनके बेटे की छवि बिगाड़ना चाहते है और हिन्दू मुस्लिम के भेदभाव के चलते ऐसी छवि बनाई जा रही है मेरे बेटे की। 


पहले तो यह भी कहा गया था कि इमाम में बयान दिल्ली में लगाए थे जिसके ऊपर इमाम ने बताया कि ये अलीगढ़ का प्रोटेस्ट था।


देश विरोधी बयानबाजी करने वाले सरजील इमाम के खिलाफ हुआ प्रदर्शन।


सरजील इमाम का कानपुर शहर में फुका गया पुतला।


सरकार से देश द्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की की मांग।


महानगर विकास समिति ने साकेत नगर इलाके में किया प्रदर्शन।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...