कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी की पत्नी ने थाने में दी तहरीर...

तीन तलाक बिल सुप्रीम कोर्ट से पास होने पर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं में काफी उत्साह वाह हर्ष देखने को मिला था। 
कई मुस्लिम समुदाय व कई महिलाओं ने तीन तलाक को गलत बताते हुए सरकार का आभार प्रकट किया था व बताया था कि छोटी छोटी चीजों पर भी शोहर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया करते थे जिससे अब उनको निजात मिलेगी नए कानून के साथ।



ऐसी तीन तलाक कानून में विश्वास दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी की पत्नी ने फरहान सोलंकी पर तीन तलाक दिए जाने, प्रताड़ित करने, मारपीट करने इत्यादि गंभीर आरोप लगाए हैं।


पीड़िता ने कानपुर शहर के चकेरी थाने में पूर्व सपा विधायक के भाई के खिलाफ दी तहरीर ।।


पीड़िता ने कहा की पुलिस व सरकार पर है विश्वास मेरी दी गई शिकायत पर पुलिस व सरकार उचित कार्यवाही कर मुझे इंसाफ दिलाएंगे।


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...