आशा वेलफेयर द्वारा जे हंट का आयोजन, मिसिस इंडिया 2019 भी शामिल।


कानपुर शहर में आशा वेलफेयर द्वारा जे हंट का आयोजन 15 फरवरी 2020 को स्टॉक एक्सचेंज सिविल लाइंस में किया गया। जिसमें मिसेज इंडिया 2019 भी शामिल रही, साथ ही अन्य कई लोग सम्मिलित रहे जो समाज सुधार व जन हित में कार्य कर रहे हैं।



मिनी सक्सेना फाउंडर ऑफ सेक्रेटरी से बातचीत करने पर मिनी सक्सेना ने बताया की आशा वेलफेयर जो समाज में बच्चे प्रतिभाशाली है और योग्य है, जिन बच्चों को अपनी योग्यता दिखाने का प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है या वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनको हम दिशा दिखाते हैं और प्लेटफार्म मुहैया कराते हैं जिससे वह अपनी योग्यता का प्रदर्शन दे सके और जिंदगी में आगे बढ़ सके। 


आशा वेलफेयर पिछले 3 सालों से शहर में ऐसे बच्चों के लिए कार्य कर रहा है और तमाम लोग हमारे साथ जुड़कर हमें सहयोग करते हैं और बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबंध है।


इस पर योगिता की कार्यशाला पिछले कई दिनों से चल रही थी जिसमें मिमिक्री, संगीत, ओपन माइक, कॉमेडी, स्टोरी टेलिंग आदि हैं।
प्रोग्राम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर आरती लालचंदानी के द्वारा दीप प्रज्वलित करा गया साथ ही आर जे सिड, आर जे निखिल, और रगांश गुरुकुल से आए श्री अनिल गौड़ ने जजेस की भूमिका निभाई।


कार्यक्रम का संचालन संस्था की संस्थापिका सचिव मिनी सक्सेना ने किया अथवा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नैना सिंह चौहान ने कि।
कार्यक्रम को मैनेज वशी इवेंट्स ने और चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्ण रूप से देव नेगी, कृति त्रिपाठी, अन्नू अवस्थी, प्रदुमन त्रिपाठी, श्री गोपाल तुल्शयान, श्रीमती सरिता वाहब, आदि लोग सम्मिलित रहे।


मैंने सक्सेना ने बताया की आशा वेलफेयर पिछले 3 सालों से प्रतिभाशाली बच्चों के लिए कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी जिन बच्चों को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है बादशाह नहीं मिल पाती है आशा वेलफेयर उनके लिए काम करेगी और उनको दिशा दिखाई की जिनसे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...