_जिलाधिकारी ने परमट मंदिर के दर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

_जिलाधिकारी ने परमट मंदिर के दर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा_*


*_मंदिर परिसर में सफाई कर, सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने की अपील की*



*कानपुर-जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने परमट मंदिर में दर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं तथा नगरवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साफ सफाई रखना लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए इस बात का सभी को ध्यान रखना चाहिए वह कहीं भी जाए उन्हें सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा मंदिर परिसर में वाइपर लगाकर मंदिर की सफाई की।* 


*जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप कहीं भी जाते हैं वहां की सफाई व्यवस्था  बरकरार रखने की जिम्मेदारी समस्त नागरिकों की है इस हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...