आर्यनगर से सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने क्षेत्र में बांटे मास्क

आर्यनगर से सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने क्षेत्र में बांटे मास्क, लोगों से की ये अपील


22/03/2020  मो रिजवान 




मौजूदा दौर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश और दुनिया की रफ्तार को थाम दिया है. दुनिया के कई देशों के कई शहरों को लाक डाउन कर दिया गया है. मौजूदा समय में सबसे ज्यादा खराब हालात इटली के हैं. चीन के वुहान से शुरू हुई ये बीमारी अब तक दुनिया के 125 देशों में फैल गई है.


भारत में भी 4 बड़े शहरों को लाकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. कनिका कपूर का मामला सामने आने के बाद लखनऊ के भी कई हिस्सों को बंद कर दिया गया है, कानपुर में भी उस अपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है जहां कनिका ठहरी थी.


समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी ओर से लोगों से ये अपील की है कि वो अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. सपा की ओर से जारी की गई अपील में ये कहा गया है कि आज मैं अपने प्रदेश के सभी लोगों, पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से ये कहना चाहता हूं कि कोरोना का इलाज करना डॉक्टरों का काम है लेकिन उसे फैलने से रोकना हम सबका काम है.



अगर आपको खुद में, परिवार में, पड़ोस में कहीं भी कोरोना का कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं. साफ सुथरे रहें, लोगों से कम से कम मिलें और अफवाहों को फैलने से रोकें. उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार के साथ रहें और पाजिटिव सोचें कि पहली बार ऐसी गरमी की छुट्टी आई है कि हम भी घर पर हैं.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाल ही में अपील की थी कि सपा नेता और कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आएं, इधर कानपुर के आर्यनगर से सपा विधायक अभिताभ बाजेपई ने कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किया. बड़ा चौराहे से कचहरी रोड पर ठेला फल दुकानदारों को मास्क वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के पार्षदों को सफाई कर्मियों को मास्क बांटने के लिए दिए.


Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...