असम से आई मॉडल, जंगल वाटर पार्क में हुई होली पार्टी, कमिश्नर बंगले के पास रईसजादे ने किया दुष्कर्म

*आशु  यादव की खास रिपोर्ट कानपुर से। इस वक्त की बड़ी खबर।*
<_____________________>


*असम से आई मॉडल, जंगल वाटर पार्क में हुई होली पार्टी, कमिश्नर बंगले के पास रईसजादे ने किया दुष्कर्म*



*कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कमिश्नर आवास के पास एक बंगले में रविवार रात असम से आई युवती को एक रईसजादे ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। दुष्कर्म के मामले में कानपुर क्लब के पूर्व डायरेक्टर अमित अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती असम की एक इवेंट कंपनी की मॉडल है। उसने अमित अग्रवाल पर दुष्कर्म करने और बाकी आरोपियों पर छेड़छाड़ और साजिश रचने का आरोप लगाया है।*


*आरोपी शहर का बड़ा उद्योगपति और भूमाफिया है।* *पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत तीन फरार हैं। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक 15 मार्च को शहर के सक्षम साहू (इवेंट आर्गनाइजर) ने मंधना स्थित जंगल वाटर पार्क में होली पार्टी रखी थी। इसमें उसने गुवाहाटी निवासी और इवेंट कंपनी में काम करने वाली मॉडल को बुलाया था। 13 मार्च की शाम युवती लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची।*



*यहां से सक्षम का ड्राइवर मनोज उसे लेकर रात 11 बजे समीर अग्रवाल के कब्जे वाले छह बंगलिया स्थित बीआईसी के बंगले पहुंचा। रात भर रुकने के बाद 14 मार्च को युवती एक होटल में रुकने चली गई। यहां पर सक्षम ने उसकी मुलाकात अमित अग्रवाल और उसके दोस्त शुभम से कराई। 15 को शाम चार बजे वाटर पार्क में इवेंट होने के बाद अमित युवती को अपनी कार से लेकर समीर के बंगले पहुंचा।*


*युवती ने आरोप लगाया कि शराब* *के नशे में धुत अमित ने रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां पर उसके दो और भी साथी मौजूद रहे। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर बाहर आकर उसने शोर मचाया। हालांकि इस बीच आरोपी भाग निकले थे। एसपी ने बताया कि आरोपी सक्षम साहू, समीर अग्रवाल व उनका एक वकील दोस्त हिरासत में है। मुख्य आरोपी अमित अग्रवाल समेत अन्य तीन फरार हैं। तलाश जारी है। उधर घटना स्थल से फोरेंसिक टीम और डीआईजी अनंत देव ने जानकारी जुटाई है। पुलिस ने आरोपियों के कई करीबियों को भी हिरासत में लिया है।*



*▶पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में किया खेल*
*बंगले के बाहर से अमित व उसके एक साथी वकील की गाड़ी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बंगले से चार* *युवक भागे थे। ऐसे में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा के बजाए केवल दुष्कर्म की धारा लगाई है। डीआईजी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिनके खिलाफ जो साक्ष्य मिलेंगे, उस आधार पर विवेचना में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...