कोरोना से नहीं डरतीं सारा अली खान, बनारस की गलियों में यूं घूमते दिखीं…

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*
  <_________________>
*कोरोना से नहीं डरतीं सारा अली खान, बनारस की गलियों में यूं घूमते दिखीं…*
  
*पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का खौफ है. लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए गए हैं. कई इंटरनेशनल टूर कैंसिल कर दिए गए हैं. फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे माहौल के बीच सारा अली खान अपनी मां अमृता संग बनारस की गलियों में घूमती दिखाई दीं, वह भी बिना मास्क पहने.*


*बता दें कि सारा अली खान की हाल ही में ‘लव आजकल’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब सारा अली खान वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर-1’ में नजर आएंगी. इसके साथ ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ सारा अली खान ‘अतरंगी’ में नजर आएंगी।*


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...