कोरोना से नहीं डरतीं सारा अली खान, बनारस की गलियों में यूं घूमते दिखीं…

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*
  <_________________>
*कोरोना से नहीं डरतीं सारा अली खान, बनारस की गलियों में यूं घूमते दिखीं…*
  
*पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का खौफ है. लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए गए हैं. कई इंटरनेशनल टूर कैंसिल कर दिए गए हैं. फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे माहौल के बीच सारा अली खान अपनी मां अमृता संग बनारस की गलियों में घूमती दिखाई दीं, वह भी बिना मास्क पहने.*


*बता दें कि सारा अली खान की हाल ही में ‘लव आजकल’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब सारा अली खान वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर-1’ में नजर आएंगी. इसके साथ ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ सारा अली खान ‘अतरंगी’ में नजर आएंगी।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...