*बंद होगा कानपुर का इंटरनेशनल ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*
    *एंटी करप्शन इंडिया न्यूज़।*



<___________________>
*बंद होगा कानपुर का इंटरनेशनल ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या है वजह....*
*कुछ साल पहले ही ग्रीन पार्क* *स्टेडियम (Green park *International Cricket Stadium) को उत्तर प्रदेश* *सरकार ने यूपीसीए (UPCA) से लीज पर लिया है लेकिन 2008 से ग्रीन पार्क का टैक्स जमा नहीं किया गया है.*
  🦅
   *दरअसल ग्रीन पार्क पर करोड़ों का टैक्स बकाया है जिसमें जलकल विभाग (Water department) का 2.5 करोड़* *और नगर निगम (Nagar Nigam Kanpur) का 4 करोड़ का टैक्स बकाया है और अगर ग्रीन पार्क द्वारा 4 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया नहीं जमा किया गया तो नगर निगम इस इन्टरनेशनल स्टेडियम को बन्द कर सकता है. बकाया भुगतान को लेकर नगर निगम ने ग्रीन पार्क* *को नोटिस भी दे दिया है. जिसके बाद से ग्रीन पार्क प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया है. गौरतलब है कि कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम का 2008 से ही हाऊस टैक्स नहीं जमा किया गया है. बकाया टैक्स जमा करने के लिए कई बार नगर निगम ने नोटिस दी मगर ग्रीन पार्क के अधिकारियों द्वारा पैसा नहीं जमा कराया गया है. बकाया की रकम बढ़ते-बढ़ते अब तक चार करोड़ हो चुकी है जिसके बाद अब नगर निगम ने 15 दिन का नोटिस देकर तत्काल चार करोड़ रुपए हाऊस टैक्स जमा करने की बात कही है. इसके इलावा स्टेडियम पर लगभग ढाई करोड़ रुपये जलकल भी बकाया है. अगर जल्द ही जलकल का भुगतान नहीं किया गया तो ग्रीनपार्क में पानी की सप्लाई भी बंद कर गेट को सील कर दिया जायेगा.*


*यूपी सरकार ने यूपीसीए से लीज पर लिया है ये स्टेडियम*
*वहीं इस मामले को लेकर क्रीड़ा अधिकारी आरएसओ का कहना है कि शासन को पत्र भेज कर मामले की जानकारी दे दी गयी है और जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. मगर सबसे बड़ी बात यह है कि इंटरनेशनल स्टेडियम का इतना टैक्स क्यों बकाया रहा जबकि कुछ साल पहले ही ग्रीन पार्क स्टेडियम को प्रदेश सरकार ने यूपीसीए से लीज पर लिया है. इस पूरे मामले पर अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि जोन अधिकारी द्वारा कई बार ग्रीनपार्क को नोटिस दिया गया मगर पिछले कई वर्षों से इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसलिए आखिरी बार 15 दिन का समय दिया गया है यदि इसके बाद भी पैसा नहीं जमा किया गया तो आगे की कार्यवाही की जायेगी. ग्रीनपार्क मे प्रैक्टिस करने आये खिलाड़ी राघवेंद्र का कहना है कि यदि ग्रीन पार्क मे ताला बंद हो गया तो फिर खिलाड़ी प्रैक्टिस करने कहां जाएंगे*


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...