*DCP ट्रैफिक चारू निगम की फटकार से स्टेनो की हालत बिगड़ी*
*पीड़ित कर्मचारी को बलरामपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*लखनऊ।
राजधानी की डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम एक फिर सुर्खियों में आ गयी हैं। गर्म मिजाज की आईपीएस चारू निगम इस बार अपने मातहत को फटकार लगाने के चलते विवादों में हैं। अपनी बदजुबानी के लिए पूरे महकमे में चर्चित डीसीपी* *चारू निगम की फटकार से उनके स्टेनो की हालत खराब हो गयी। सोमवार सुबह चारू निगम ने किसी बात को लेकर स्टेना राजेन्द्र शर्मा को जमकर डांट लगा दी। आरोप है कि अफसर ने स्टेनो के साथ गाली-गलौज भी की।*
*बुरी तरह से बेइज्जत और भयभीत राजेन्द्र शर्मा को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें बलरापुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्टेनों का* *इलाज चल रहा है।*
*पीड़ित ने बताया कि मैडम ने सोमवार सुबह अपने ऑफिस बुलाया। वहां पहुंचने पर वह बुरी* *तरह से मुझ पर बिगड़ गईं। उन्होंने गाली भी दी। उनके ऑफिस से बाहर आते ही मुझे पसीना आने लगा और उल्टी हुई*
*घबराहट के साथ बेहोशी की हालत में सहकर्मियों ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम अभी हाल ही में लखनऊ आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ भी उलझ गईं थीं। कमिश्नर सुजीत पांडेय के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था*