तड़ीपार इस्तीफा दो के नारे से गुंजा लोकसभा

तड़ीपार इस्तीफा दो के नारे से गुंजा लोकसभा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ


March 02, 2020


भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब संसद में गृह मंत्री को तड़ीपार जैसे शब्दों से पुकारा गया है और इस तरह का नारा दिया गया है.



वैसे भारत के इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है जब किसी एक धरम के लोगों का नरसंहार शाशन की मिली भगत के साथ  हुआ है इससे पहले ये 2002 में देखने को मिला था.


जो की इससे ज्यादा खतरनाक था लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाएँगे इतना भयावह रूह कप जाती है और ये दोनों भारतीय जनता पार्टि के राज में ही हुआ.


नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 पहुंच चुकी है, इस पर पिछले कई दिनों से राजनीति हो रही है,


आरोप-प्रत्यारोप की ये राजनीति अब संसद तक पहुंच चुकी है, संसद में कांग्रेस की ओर से लगातार मांग की गई कि अमित शाह इस्तीफा दें,


बता दें कि अमित शाह के इस्तीफा देने की बात सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कही थी,


जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर पलटवार किया, दिल्ली हिंसा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से शुरू हुआ ये सिलसिला अब संसद और भी तीखे हमलों वाला हो गया है,


कांग्रेस की ओर से संसद में इस कदर हंगामा किया गया कि आखिरकार लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को ही स्थगित कर दिया,


पीएम जवाब दो के नारे संसद में सिर्फ शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर ही हंगामा नहीं हो रहा है, बल्कि पीएम मोदी पर भी हमला बोला जा रहा है, नारे लग रहे हैं-


प्रधानमंत्री जवाब दो, कुछ सांसद तो विरोध के बैनर लेकर वेल तक भी पहुंच गए, हालांकि, ये कहा जा रहा है कि आज अमित शाह संसद में नहीं बोलेंगे,


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...