*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*दिल्ली से आये कोरोना पॉजिटिव के भाई का जाँच आया निगेटिव प्रशासन ने अफवाह से बचने की अपील की*
*जिले के रामबाग क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने से जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर व्यक्ति के आवास स्थल को केंद्र बिंदु मानते हुए 3 किमी के रेडियस को कन्टेनमेंट जोन तथा 5 किमी के रेडियस को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि 27 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति 23 अप्रैल को दिल्ली के आजादपुर फल मंडी से फलों के ट्रक में आया था। अगले दिन उसे जांच कराने सदर अस्पताल लाया गया। सैम्पल लेने के बाद उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा होटल होलीडे इंटरनेशनल में आइसोलेट कर दिया गया था।*
*उनके साथ ही दिल्ली से आये उनके भाई को भी आईसोलेशन में रखा गया। हालांकि उसके भाई का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। रिपोर्ट के आते ही प्रशासन ने संक्रमित युवक को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही युवक के घर रामबाग क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पूर्णिया कसबा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेट कर सैम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जितने भी लोग आए थे उसकी खोज कर उन्हें भी आइसोलेट किया जा रहा है।*🔏🔏🔏🔏🔏